लखनऊ, अक्टूबर 8 -- काकोरी, संवाददाता। पारा के तिकोनिया तिराहे पर मंगलवार की रात दो बाइकों से पहुंचे दबंगों ने पान दुकानदार पर असलहे के बट से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सीतापुर के थानगांव इलाके के हैथी कोदौरा निवासी मोनू आलमबाग के गढ़ी कनौरा में किराए पर रहकर पारा के तिकोनिया तिराहे पर पान की गुमटी लगाता है। मोनू के मुताबिक मंगलवार की रात आठ बजे परिचित प्रतीक तिवारी अपने चार अन्य साथियों के साथ दो बाइकों से दुकान पर पहुंचा। पान मसाला लेने के दौरान उससे विवाद हो गया। बात बढ़ने पर उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए तमंचा निकाल लिया और उसके सिर पर तमंचे के बट से कई वार जख्मी कर दिया। आरोप है कि दबंगों ने उसे जान से मारन...