देवघर, जून 2 -- देवघर, प्रतिनिधि। साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मामला नगर थाना क्षेत्र के रिखिया रोड स्थित भुरभुरा के पास निवासी एक पान दुकानदार के खाते से 34 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित दुकानदार ने इस संबंध में साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित दुकानदार अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त था, तभी उसके मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक प्रतिनिधि बताते हुए खाते से जुड़ी जानकारी मांगी। भरोसे में आकर दुकानदार ने ओटीपी समेत कई जरूरी जानकारियां साझा कर दीं। कुछ ही देर में उसके खाते से कुल 34,000 रुपये की निकासी हो गई। जब तक वह कुछ समझ पाता, ठग उसका खाता खाली कर चुके थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...