मिर्जापुर, फरवरी 17 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर पर स्थित अकोढी गांव के सामने सोमवार को तड़के तीन बजे प्रयागराज में महाकुम्भ से स्नान कर लौट रहा मैजिक अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया। जिसमें मैजिक सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। झारखंड के करपाडी गांव से एक बस एवं एक मैजिक गाड़ी से प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करने के लिए जत्था रवाना हुआ था। सोमवार को भोर में करीब तीन बजे अकोढ़ी गांव के समीप मैजिक चालक पान की पीक थूकने लगा। इसी बीच मैजिक की बस में टक्कर हो गई । जिसमें 50 वर्षीय राम सुमेर विश्वकर्मा,70 वर्षीय दुर्गावती, 75 वर्षीया चंद्रिका देवी, 70 वर्षीय धन कुमारी देवी और 60 वर्षीया सूर्यमणि घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद...