भागलपुर, जून 2 -- प्रखंड स्थित एनडीए कार्यालय बिहपुर में रविवार को भाजपा बिहपुर विधानसभा स्तरीय पान/तांती समाज कार्यकर्ता सम्मेलन सह कबीर जयंती समारोह आयोजित हुआ। जिसमें उक्त समाज के कई प्रबुद्धजनों को सम्मानित भी किया गया। सम्मेलन/सामारोह का उद्घाटन बिहपुर विस के भाजपा विधायक ई. शैलेंद्र व संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रो. गौतम ने किया। सम्मेलन में बिहपुर, नारायणपुर और खरीक प्रखंडों से पहुंचे पान/तांती समाज के जगदीश दास, राजनीति प्रसाद तांती, वशिष्ठ प्रसाद शर्मा, ब्रजकिशोर भारती, पंकज कुमार शर्मा आदि ने पान/तांती को एससी का दर्जा देने की मांग की। कहा कि हमलोगों को आरक्षण का लाभ भी नहीं मिल रहा है। विधायक ने पान/तांती समाज के महिलाओं/पुरुषों को आश्वस्त किया कि वर्तमान में केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से आपके साथ हैं। आपकी मांग और हक की आवाज क...