बेगुसराय, मई 25 -- फोटो नं. 08, बीहट के शीतला मंदिर में प्रेस वार्ता के जरिये आरक्षण वापसी की मांग को लेकर होने वाले संघर्ष की जानकारी देते पान समाज के लोग। बीहट, निज संवाददाता। राष्ट्रीय तांती, ततवा (पान) महासंघ बेगूसराय के नेताओं ने बीहट के शीतला मंदिर परिसर में रविवार को प्रेस वार्ता के जरिये आरक्षण वापसी की मांग कसे लेकर पान समाज के द्वारा किये जा रहे संघर्ष की जानकारी दी। पान समाज के प्रदेश अध्यक्ष महंत श्रीमहेश दास जी महाराज की अध्यक्षता में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिलाध्यक्ष टुनटुन दास ने बताया कि 8 जून को जिला मुख्यालय में प्रदेश भर से पान समाज के लोगों का महाजुटान होगा और आरक्षण वापसी को लेकर आर-पार की लड़ाई का शंखनाद किया जायेगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2025 में सूबे के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने पान समाज को अनुसूचित जाति मे...