प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 11 -- थाना फतनपुर के बेहदौल खुर्द गांव निवासी संदीप यादव अपनी भाभी सुष्मिता को बाइक पर बिठाकर गुरुवार शाम फतनपुर बाजार गया था। तभी वहां एक युवक मिल गया और उसको रोक कर कहा कि वह उसकी बहन के गांव खुखई से आ रहा है। एक समान उसका तिवारी ढाबा पर है, चलकर उसे लेना है। अपनी भाभी को बाजार में उतारकर वह उस युवक के साथ तिवारी ढाबा पर गया। तो उसने कहा कि पान लगवा लो। वह पान लगवाने गया। तभी वह युवक उसकी बाइक लेकर फतनपुर में खड़ी उसकी भाभी के पास पहुंचा। उसकी गले की चेन खींचकर भाग निकला। काफी देर उसका पता नहीं चलने पर किसी तरह अपनी भाभी के पास पहुंचा तो उसने आपबीती बताई। शुक्रवार को वह थाना फतनपुर पहुंचा और युवक के विरुद्ध शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...