भागलपुर, नवम्बर 4 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। विधानसभा चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के द्वारा व्यवहार में लाए जाने वाली 184 सामग्रियों का बाजार मूल्य निर्धारित किया गया है। जिला प्रशासन ने इसे तमाम प्रत्याशियों को उपलब्ध कराया है ताकि चुनाव में होने खर्च का दर उम्मीदवार नियमानुसार निर्धारित करते हुए व्यय पंजी का संधारण ठीक से कर सकें। जारी लिस्ट में एक खिल्ली पान की कीमत 15 रुपये और एक कप चालू चाय का दर 6 रुपये तय किया गया है। किसी भी ब्रांड का पानी बोतल लेने पर 20 रुपये प्रति बोतल अंकित कर सकते हैं। प्लास्टिक कुर्सी का किराया 6 रुपये पीस तय हुआ है। वहीं कचौड़ी के 12 रुपये, समोसा-रसगुल्ला के लिए 10 प्रति पीस निर्धारित किया गया है। प्रशासन ने नेताओं की सभा में मंगाए गए घोड़ा, हाथी, ऊंट का किराया से लेकर तोरणद्वार, माला, गुलाब फूल का दर तय कर...