लखनऊ, सितम्बर 27 -- हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने रंगीन लार लगी छाप वाली फाइलें सामने आने पर कड़ी हैरानी जतायी है। इस पर गंभीर रूख अपनाते हुए कोर्ट ने अपनी रजिस्ट्री को निर्देश दिया है कि वह फाइलें पास करते समय यह सुनिश्चित करें कि ऐसी लार लगी फाइलें न पास की जायें । साथ ही कोर्ट ने शासकीय अधिवक्ता और मुख्य स्थायी अधिवक्ता कार्यालय को आदेश दिया है कि वे भी ऐसा ही सुनिश्चित करें और इसके लिए जरूरी आदेश भी कर्मचारियों के लिए जारी करें। यह आदेश न्यायमूर्ति श्रीप्रकाश सिंह की एकल पीठ ने कृष्णावती व एक अन्य की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवयी के दौरान पारित किया है। कोर्ट ने कहा कि लाल रंग की उंगली की छाप वाली ये फाइलें या तो पान खाने वाले या पान मसाला खाने वाले लोंगो द्वारा पन्ने छूने और पलटने से आयी हुई हैं। उल्लेखनीय है कि एक याचिका पर सुनवायी के दौरा...