सासाराम, अप्रैल 29 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज स्थित डीएम आवास के समीप पुरानी जीटी रोड किनारे पान की गुमटी में रखकर बीयर की बिक्री करते दुकानदार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दुकानदार विजय कुमार सुमन पान की गुमटी में पान के साथ-साथ गर्मी के मौसम में कोल्ड ड्रिंक की भी बिक्री करता था। उसी कोल्ड ड्रिंक में बीयर की केन भी रखकर बिक्री करता था। गुप्ता सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी कर बीयर के साथ गिरफ्तार किया है। सहायक उत्पाद आयुक्त तारिक महमूद ने बताया कि पांच लीटर बीयर बरामद किया गया है। उक्त दुकानदार काफी दिनों से पान गुमटी में अवैध शराब की बिक्री करने की शिकायत मिल रही थी। छापमारी अभियान में उत्पाद निरीक्षक पुलिस बल के साथ सोमवार की देर शाम गुमटी पर छापामारी की गई।...