बिहारशरीफ, मई 25 -- पान कृषि उत्थान योजना : आवेदनों के सत्यापन में मनमानी और अवैध वसूली! इस्लामपुर विधायक ने डीएम को लिखा पत्र तो डीएम ने दिया जांच का आदेश डीडीसी और डीएओ से 15 दिनों के अंदर मांगी जांच रिपोर्ट फोटो पान - इस्लामपुर में पानी की खेती। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। पान कृषि उत्थान योजना के आवेदनों का सत्यापन करने में अवैध वसूली और धांधली का आरोप लगा है। इस्लामपुर के राजद विधायक राकेश रौशन ने इस संबंध में डीएम शशांक शुभंकर को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने और दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने डीडीसी श्रीकांत कुण्डलीक खांडेकर और डीएओ राजीव कुमार को पूरे मामले की जांच कर 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। विधायक ने आरोप लगाया है कि योजना का लाभ पाने के लिए इस्लाम...