भागलपुर, सितम्बर 15 -- मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव से एक शव को बस द्वारा दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाते समय कनकठिया के साथ मारपीट और घायल करने का मामला सामने आया है। बताया गया कि बस के सुल्तानगंज शहर में प्रवेश करने के दौरान स्टेशन रोड पर बस की छत पर बैठे कनकठिया ने पान की पीक नीचे फेंकी, जो एक साइकिल सवार पर जा गिरी। इससे नाराज साइकिल सवार ने गुस्से में पत्थर फेंका, जो कनकठिया को जा लगा। इसके बाद कनकठिया बस से उतरकर साइकिल सवार को मारने लगा। साइकिल सवार ने अपने सहयोगियों को बुलाया और जयनगर बैरियर के पास शव ले जा रही बस पर हमला कर दिया। हमले में बस का शीशा तोड़ दिया गया और कनकठिया अजीत कुमार का सिर फोड़ दिया गया, जबकि मिथिलेश कुमार और अभिषेक कुमार घायल हो गए। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल, ...