गंगापार, दिसम्बर 29 -- बहरिया थाना क्षेत्र के चौकी सिकंदरा के अंतर्गत बीरभानपुर चौराहे के पास आर्यन गेस्ट हाउस के सामने सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक ने पान की दुकान पर खड़े अधेड़ को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 50 वर्षीय संजय तिवारी पुत्र पारस नाथ निवासी पतुलकी को जो सिलोखरा चौराहे के पास पान की दुकान पर खड़ा था। सिकंदरा की तरफ से तेज रफ्तार हाइड्रा ट्रक ने अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल बहरिया पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही बहरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को ड्राईवर सहित कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष बहरिया ब्रजेश सिंह ने ...