देवरिया, नवम्बर 20 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पान की दुकान के पास खड़ी एक महिला से युवक ने छेड़खानी कर दी। मंगलवार की सुबह एक महिला उपनगर के गांधी चौक स्थित एक पान की दुकान पर खड़ी थी। उसी दौरान एक युवक आकर उसके समीप खड़ा हो गया और अश्लील बातें करने लगा। विरोध करने पर महिला से छेड़खानी शुरू कर दी। कोतवाल महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...