देवरिया, जून 14 -- देवरिया। शहर के सीसी रोड स्थित एक पान की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान गुरुवार की रात उड़ा दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच की। साथ ही जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया। कतरारी के रहने वाले गुलाब चंद मिश्र शहर के सीसी रोड में पान की दुकान चलाते हैं। प्रत्येक दिन की भांति वह दुकान बंद कर गुरुवार की रात आठ बजे घर चले गए। जब शुक्रवार की सुबह आए तो उनके होश उड़ गए। उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ था और दो हजार रुपये नकद समेत हजारों के सामान गायब थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...