बाराबंकी, अक्टूबर 2 -- असन्द्रा। स्थानीय बाजार में एक व्यापारी की पान की गुमटी से नकदी, दो मोबाइल फोन और दस्तावेज चोरी हो गए। यह घटना बुधवार शाम हुई। जब एक अज्ञात व्यक्ति व्यापारी का बैग लेकर फरार हो गया। असन्द्रा के मिर्चिया निवासी अशोक कुमार चौरसिया जिनकी असन्द्रा बाजार में 'कृष्णा ई-बाइक' नाम से एक इलेक्ट्रिक शोरूम और पास में ही एक पान की गुमटी है। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह सड़क की तरफ निकला। उसके पास खड़े एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी गुमटी में रखा काले रंग का बैग उठा लिया। जिसमे मे दो मोबाइल फोन, करीब 70 हजार रुपये नकद, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड और बैंक पासबुक रखी थी। पीड़ित ने बताया कि चोर उनका बैग लेकर मलकपुर स्कैन की तरफ भाग गया। उसने इसकी शिकायत इंस्पेक्टर आलोक मणि त्रिपाठी से कर कार्...