भभुआ, अगस्त 19 -- भभुआ। शहर के पूरब पोखरा के पास नगर थाने की पुलिस ने एक पान की गुमटी से 4.400 ग्राम गांजा बरामद करतस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार गांजा तस्कर बीरेन्द्र चौधरी भभुआ निवासी की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराते हुए मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गुप्त सूचना पर नगर थाना के पुलिस अफसर हरे राम ने शहर के पूरब पोखरा चौमुहानी के कई गुमटी में छापेमारी की, जिसमें एक पान गुमटी से गांजा बरामद किया। शहरके आसपास में भी गांजा बिक्री करने की सूचना मिल रही है। हि.प्र. शराब के नशे में तीन आरोपित गिरफ्तार भभुआ। नगर थाने की पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी कर शराब के नशे में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में भभुआ शहर के वार्ड 22 के दीपक कुमार, अखलासपुर के राज कुमार चौ...