छपरा, मई 27 -- छपरा, हिंदुस्तान संवाददाता। सारण प्रमंडल उद्यान केंद्र ने जिले के किसानों को पान की खेती करने के लिए सरकारी वित्तीय सहायता के साथ खेती में तकनीकी सहायता के लिए ठोस कदम उठाया है। जिले में पान विकास योजना के अंतर्गत कृषकों को अनुदान के रूप मे लागत मूल्य का 50 प्रतिशत यानि 11750 रुपये 100स्कॉयर मीटर के हिसाब से डीबीटी के माध्यम से दिया जायेगा। योजना में लाभार्थी का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। मालूम हो कि 12 फरवरी के बोले छपरा के अंक में पान की खेती करने वाले पनिहारी और पान दुकानदारों की मांग को प्रमुखता से उठाया गया था। इसमें पान की खेती करने के लिए वित्तीय सहायता के साथ आधुनिक तकनीक द्वारा पान की खेती में सहायता के लिए अनुरोध किया गया था। मालूम हो कि पान की खेती जिले के मांझी, छपरा, गड़खा व सोनपुर प्रखंड में किया जा...