भभुआ, अक्टूबर 5 -- शहर के वार्ड 13 में हुई बैठक में सामाजिक व शैक्षणिक मुद्दों पर चर्चा भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर के वार्ड 13 के सामुदायिक भवन में रविवार को चौरसिया समाज की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रताप चौरसिया व संचालन सुदामा चौरसिया ने किया। मुख्य अतिथि संगठन के जिलाध्यक्ष पंकज चौरसिया और विशिष्ट अतिथियों में उत्तम चौरसिया, विजय चौरसिया, अभिमन्यु चौरसिया, अजीत चौरसिया, मुखिया प्रतिनिधि राजेश चौरसिया थे। समाज के लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया। बैठक में समाज के संगठनात्मक ढांचे को सशक्त करने और युवाओं को नेतृत्व में आगे लाने पर चर्चा हुई। इस दौरान भभुआ प्रखंड अध्यक्ष पद पर सुदामा चौरसिया को चुना गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि चौरसिया समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है और आने वाले समय में यह समाज हर क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगा। ह...