बस्ती, अगस्त 19 -- बस्ती। सरयू नदी का जलस्तर घट रहा है लेकिन नदी किनारे के रहने वालों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। घट रहा सरयू का पानी तेजी से खेती वाली जमीन को काट रही है। इसका नजारा पकड़ी संग्राम गांव में देखने को मिला, जहां पर कई मीटर तक जमीन कट गई। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार सोमवार शाम सरयू का जलस्तर 92.77 मीटर रहा, जबकि सुबह के समय यह जलस्तर 92.78 मीटर रहा। उम्मीद है कि मंगलवार सुबह तक सरयू का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ जाएगा। सरयू नदी का जलस्तर 48 घंटे तक बढ़ने के बाद घट रहा है। जिसके चलते किनारों पर पानी उतरने लगा है। वहीं बढ़े जलस्तर से विक्रमजोत धुसवा और लोलपुर विक्रमजोत तटबंध और नदी के बीच बसे गांवों पर आफत की स्थिति बनी हुई है। जहां जलस्तर में वृद्धि होने से बाढ़ के पानी से लोगो को दो-चार होना पड़ा था। आबा...