दरभंगा, जून 17 -- पूसा। पूसा प्रखंड के गंगापुर पंचायत के कथित रूप से कई वार्डो में पेयजल आपूर्ति ठप होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को गंगापुर अस्पताल चौक को जाम कर दिया। जाम से पूसा कृषि विवि से ताजपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर करीब 4 घंटे तक यातायात बाधित रही। इस दौरान कई छोटे वाहन संचालक दूर के रास्ते से अपने गंतव्यों को निकल गये। जबकि जाम स्थल के दोनों ही छोड़ पर मुख्य सड़क पर भारी वाहनों की कतार लगी रही। इस दौरान उग्र आंदोलनकारियों ने टायर जलाकर व रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुये अविलंब पेयजल आपूर्ति शुरू करने की मांग कर रहे थे। आंदोलनकारियों ने मौके पर बताया कि वार्ड 8 स्थित पंप बीते 11 दिनों से खराब है। जिससे बीते 11 दिनों से वार्ड 8,9,10 एवं 5 से जुड़े लाभुक पानी से वंचित हैं। लोगों को दूर दराज से पानी लाकर किसी तरह घरेलू कार्य करना पड़ता ह...