फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 25 -- कमालगंज। नारायणपुर गढ़िया गांव के मजरा मोहना नगला निवासी शिवम बीती शाम को पानी से भारे धान के खेत में गिर गया काफी समय तक पड़े रहने के कारण उसकी मौत हो गई । राहगीरों द्वारा खेत में पड़ा देखकर उसके परिजनों को जानकारी दी गई । जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के द्वारा शिवम को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर विकास पटेल द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया । शिवम अपने भाइयों में तीसरे नंबर पर था । घटना से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है । घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षण राजीव कुमार ने बताया कि जांच से पता चला कि युवक नशे का आदी था दिनभर शराब के नशे में रहता था। लगभग दो वर्ष पूर्व उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई थी वह ...