कोडरमा, अगस्त 21 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के मेघातरी गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां नहाने के क्रम में पानी से भरे तसले में गिरने से एक वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। मृतका की पहचान वैशाली कुमारी (पिता कृष्णा रजवार) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 11 बजे कृष्णा रजवार की पत्नी अपनी पुत्री वैशाली को घर के पास लगे नल पर नहलाने के लिए ले गई थीं। इसी दौरान वह कुछ क्षण के लिए बच्ची को वहीं छोड़कर चली गईं। इसी बीच बच्ची पास में रखे पानी से भरे तसले में गिर गई। जब तक मां वापस लौटी, बच्ची बेहोश हो चुकी थी। आनन-फानन में परिजनों ने वैशाली को सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। बत...