प्रयागराज, जुलाई 22 -- औद्योगिक क्षेत्र थाना के चक पूरे खुर्द, मियां का पुरवा गांव निवासी किराना दुकानदार का शव घर से कुछ दूरी पर पानी भरे गड्ढे में मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खुद से गड्ढे के पास जाते दिखाई देने का दावा किया है। मंगलवार को युवक का शव गांव पहुंचने पर कोहराम मच गया। 35 वर्षीय मुरारी लाल आदिवासी गांव के ही पुरुषोत्तम दास इंटर कॉलेज के पास किराने की दुकान चलाता था। सोमवार को घर से कुछ दूर पानी भरे गड्ढे में उसकी लाश मिली। परिजनों का आरोप है एक दिन पूर्व गांव के ही एक नेता के साथ वह रात में बैठा था। सुबह से वह लापता हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...