मुरादाबाद, नवम्बर 23 -- रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते पर रविवार को रामरतन इंटर कॉलेज के पास बिलारी से सवारियों को लेकर स्टेशन जा रहा एक ई-रिक्शा पलट गया, इस हादसे में एक दंपति ई-रिक्शा के बीच फंस गए। आनन-फानन में आसपास के लोग मौके पर दौड़े और ई-रिक्शा को सीधा कर दंपति को बाहर निकाला। बिलारी में स्टेशन रोड पर नाला निर्माण का कार्य होने के चलते सड़कों पर पानी भरा हुआ है, इसके अलावा स्टेशन रोड की सड़क भी टूट चुकी है। पानी भराव की वजह से गड्ढे दिखाई नहीं पड़ते। रविवार को बिलारी से सवारी लेकर एक ई-रिक्शा स्टेशन की ओर जा रहा था, रामरतन इंटर कॉलेज के पास में अचानक ई-रिक्शा पलटने से उसमें बैठी सवारियां कुछ तो कूद कर बाहर निकल गई लेकिन बूढ़े दंपति उसी में फंस गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने ई-रिक्शे को उठाकर फंसे दंपति को बाहर निकाला।

हिंदी हि...