बांदा, जुलाई 19 -- बांदा। संवाददाता बारिश में उफनाए नाले से आसपास के गड्ढे भी पानी से भरे हैं। तिंदवारी में हनुमान मंदिर के बगल में खेलते समय दो सगे भाई नाले से सटे गड्ढे में डूब गए। गोताखोर करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद दोनों पानी से निकाल पाए लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी। तिंदवारी थानाक्षेत्र के परसौड़ा गांव स्थित उसरा नाला से पपरेंदा, मिरगाहनी, बछेउरा आदि गांवों का पानी निकलता है। गुरुवार दिन और रात हुई बारिश से उसरा नाला उफनाया है। इससे पानी सड़क से होकर बह रहा है। वहीं, हनुमान मंदिर के समीप तालाब नुमा गड्ढा भी पानी से भरा है। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे 12 वर्षीय किशन पुत्र पप्पू वर्मा और उसका छोटा भाई 10 वर्षीय छोटे भाई लवकुश हनुमान मंदिर के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रहे थे। खेलने के दौरान उफनाए नाले के बगल में पानी से भरे गड्ढे मे...