बलिया, अक्टूबर 24 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पानी से भरे गड्ढे में डूबकर गुरुवार दोपहर बाद वृद्ध की मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। हादसे के बाद मृतक के गांव-घर में मातम पसरा हुआ है। दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर कपूर दीयर के सेमरिया निवासी 65 वर्षीय कृपाशंकर स्थानीय बाजार आये थे। सामान खरीदकर वह पैदल ही घर लौट रहे थे। लालगंज-शिवपुर मार्ग पर मुरारपट्टी मठिया के पास शौच करने के बाद वह गड्ढ़े के किनारे पहुंचे और किसी फिसलकर पानी में जाकर डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया। इसके बाद कुछ युवक पानी में कूदकर उन्हें बाहर निकाला, हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी तथा शिनाख्त के बाद घटना...