बलिया, दिसम्बर 5 -- नगरा (बलिया)। क्षेत्र के कोठियां चट्टी के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे खेत में पानी के बीच 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि कोठियां चट्टी के समीप सुबह मुख्य सड़क किनारे खेत के पानी में किसी अज्ञात युवक का शव देख आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने को शव को पानी से निकाल शिनाख्त की कोशिश की। लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी।आसपास के लोगों ने बताया कि युवक अर्धविक्षिप्त था। सूचना पर पहुंचे रसड़ा सीओ आलोक कुमार गुप्ता ने जांच-पड़ताल किया। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। सीओ ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी।

हि...