मैनपुरी, सितम्बर 18 -- थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में गुरुवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। पानी से भरी बाल्टी में एक साल का मासूम गिर गया और पानी में दम घुटने से उसकी मौत हो गई। बच्चे को चिकित्सक के पास भी ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बच्चे की मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया है। ग्राम रामपुर निवासी रमन कुमार का एक वर्षीय पुत्र वरुण घर के आंगन में खेल रहा था। उसकी मां करिश्मा घरेलू काम कर रही थी। वरुण खेलते-खेलते बाथरूम में अंदर चला गया और वहां पानी से भरी बाल्टी में सिर के बल गिर गया। कुछ देर बाद करिश्मा को वरुण नजर नहीं आया तो उसे तलाश किया गया। वरुण को तलाश करते हुए बाथरूम में पहुंची तो वह सिर के बल पड़ा था। यह देखते ही करिश्मा रोने लगी और पति को बुला लिया। आनन फानन में बच्चे को निजी चिकित्सक के यहां बेवर ले जाया गया, ज...