देवरिया, अक्टूबर 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। पानी से बदबू आने के बाद टंकी में शव होने का राज खुला। अगर पानी से बदबू नहीं आता तो इसकी भनक भी लोगों को नहीं लगती। कई दिनों से कर्मचारी व मरीज पानी का उपयोग कर रहे थे। जब पानी की टंकी में शव मिलने की सूचना उन तक पहुंची तो वह भी परेशान हो गए। कई लोगों की सोच कर ही तबीयत खराब होने लगी। कई लोग तो उल्टी करने लगे। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में सुरक्षा की जिम्मेदारी पूर्व सैनिकों के हाथ में है। वह सक्रिय भी दिन भर दिखते हैं। मेडिकल कालेज में पानी की आपूर्ति करने के लिए बहुमंजिल इमारत की अंतिम छत पर पानी की टंकी बनाई गई है। जिस पर लोगों का आना-जाना नहीं रहता है। इसके अलावा समय-समय पर पानी की टंकी की सफाई की जाती है और पानी की सुरक्षा के लिए टंकी पर ढक्कन लगा हुआ है। ताकि उसमें कोई सामान न चला ज...