गोंडा, अक्टूबर 8 -- गोण्डा। दिवाली से पहले लोग अपने घरों को सजाने-संवारने में जुट गए हैं। इसके लिए डिजाइनर देसी और विदेशी झालरों की मांग हो रही है। लोग डिजाइनर झूमर के साथ हैंगिंग लाइट पसंद कर रहे हैं। जहां, अबतक तेल के दीपक का प्रयोग दिवाली पर किया जाता था। अब उनकी जगह पानी से जलने वाले दीपक बाजार में खूब बिक रहे हैं। शहर के चौक बाजार, ठठेरी बाजार, पीपल तिराहा बड़ी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट हैं। यहां के दुकानदार रवि गुप्ता बताया है कि 60 रुपए से लेकर तीन हजार तक की सजावटी झालरें, लाइटें लोग खरीद रहे हैं। इस बार स्वदेशी छोटी झालरों का व्यापार खूब चमक रहा है। तेज रोशनी वाली लाइटें आई हैं। इसी तरह झूमर वाली लाइटें 650 से 750 की रेंज में बिक रही हैं। चौक बाजार के समीप चावला इलेक्ट्रानिक के अंकुर बताते हैं कि इस बार डिजाइनर लाइट की ज्यादा मांग है।...