पटना, सितम्बर 21 -- पूर्वी चंपारण के ढाका प्रखंड के एक किसान सलाहकार को डिजिटल सर्वे के दौरान शुक्रवार को सांप ने डंस लिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य जिलों से भी ऐसी शिकायतें आ रही हैं। इसके बाद अन्य किसान सलाहकार गहरे पानी वाले खेत या प्लॉट का डिजिटल सर्वे करने से कतराने लगे हैं। यह स्थिति बेतिया, दरभंगा, मधुबनी के साथ ही कोसी क्षेत्र की है। यहां निचले और चौर इलाकों के खेतों में गहरा पानी होने के चलते खरीफ फसलों का कार्य बाधित हो रहा है। इन इलाकों के किसान सलाहकारों, कृषि समन्वयकों और एटीएम-बीटीएम ने कृषि विभाग के समक्ष समस्याएं गिनाई हैं। नदियों और झीलों के आसपास वाले दूसरे जिले से भी इस तरह की समस्याएं आ रही हैं। मधुबनी के ऐसे ही एक किसान सलाहकार ने जिले के नोडल पदाधिकारी से कहा है कि बचे हुए प्लॉट्स पर 15 से 20 फीट त...