लखीसराय, अगस्त 7 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। किऊल नदी में गंगा के बाढ़ के कारण नगर परिषद क्षेत्र के कटेहर के श्मशान घाट में शवों को जलाने में दिक्कत होती है। चारों ओर पानी से यह घिर गया है। पूर्व यूको बैंक कर्मी दिनेश प्रसाद ने बताया कि शव-दाह का निर्माण कार्य नहीं करायर गया। करीब पंद्रह साल पहले यहां शवदाह का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, मगर अधूरा ही बनाया गया। हर साल नदी में बाढ़ आती है। बाढ़ के कारण ही अधूरा निर्माण भी क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद निर्माण कार्य नहीं किया गया। इस श्मशान घाट में दूर-दूर से लोग शवों को जलाने के लिए पहुंचते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...