भभुआ, अक्टूबर 5 -- घरों में पानी जमा होने से ग्रामीणों का अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन सोमवार को दफ्तर खुलने पर अफसरों व कर्मियों को होगी परेशानी (पेज चार) चांद, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय का विभिन्न हिस्सा पानी से घिर गया है। चांद के कई घरों में पानी घुस गया है। यह समस्या चांद चौक की मुख्य सड़क पर स्थित कचरे से भरी पुलिया की सफाई नहीं कराया जाना कारण बताया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर पुलिया जाम नहीं होती तो कन्या मध्य विद्यालय, दलित बस्ती के रास्ते पानी में नहीं डूबते और न ही प्रखंड कार्यालय परिसर में पानी भरा रहता। अस्पताल में भी जानेवाले रास्ते में पानी जमा है। घरों में घुसे पानी से प्रभावित चांद के चन्द्रमा साह, घुरहू साह, सलामुद्दीन अंसारी, किसानों में परमानंद सिंह, सतीश पांडेय, राजेश साह और दलित बस्ती के लोग पुलिया की सफाई कराने की ...