भभुआ, अगस्त 5 -- किसानों को जमा पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है कार्यालय मिट्टी भरने की योजना पास होने के बाद भी इस दिशा में नहीं हुआ काम (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित चकबंदी कार्यालय वर्षा के पानी से घिर गया है। ऐसी स्थिति में अपने काम से आने वाले किसानों को जलजमाव के बीच से चकबंदी कार्यालय की राह तय करनी पड़ रही है। आने-जाने के बाद पैर फिसलकर गिरने की आशंका बनी रहती है। भगवानपुर प्रखंड के मातर गांव से मंगलवार को आए पंकज सिंह ने बताया कि जलजमाव के बीच से आने के दौरान वह फिसल गए। गनीमत था कि गिरे नहीं। पैंट भींग गया। चकबंदी कार्यालय में भगवानपुर व रामपुर प्रखंड के 272 मौजा का काम होता है। इनमें भगवानपुर प्रखंड में 122 और रामपुर प्रखंड के 150 मौजा शामिल हैं। फिलहाल भगवानपुर प्रखंड के मातर, भैरवपुर, ओरगा...