नई दिल्ली, मई 9 -- स्विट्जरलैंड के वैज्ञानिकों ने ऐसे छोटे-छोटे रोबोट बनाए हैं, जो पानी की सफाई करते हैं और फिर मछलियों का खाना बन जाते हैं। वैज्ञानिक पत्रिका नेचर कम्युनिकेशंस में प्रकाशित अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है। इन रोबोटों को वैज्ञानिक प्रोफेसर डारियो फ्लोरिआनो और उनके साथी शुहांग झांग ने बनाया है। ये रोबोट सिर्फ पांच सेंटीमीटर लंबे और 1.43 ग्राम वजन के हैं। दिखने में ये छोटे मोटरबोट जैसे लगते हैं और पानी में तेजी से तैर सकते हैं। इनमें लगे विशेष फिल्टर पानी में मौजूद गंदगी को साफ करते हैं और उसे मिट्टी में बदल देते हैं। फिश फीड से बने, बैटरी की जरूरत नहीं ये रोबोट मछलियों के खाने वाली चीजों (फिश फीड) से बनाए गए हैं। इनके अंदर एक छोटा चैंबर होता है, जिसमें साइट्रिक एसिड और बेकिंग सोडा भरा होता है। ऊपर एक जैल की परत और एक टैंक...