बुलंदशहर, जुलाई 8 -- पड़ोसी गांव में आचार लेने गए किशोर ने भूलवश पानी समझकर अचार में डालने वाले केमिकल को पी लिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। आनन फानन में उसे मेरठ रेफर किया गया। आराम नहीं लगने पर किशोर को नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, परिजन हार्ट अटैक से मौत होना बता रहे हैं। चार दिन पहले थाना क्षेत्र के गांव निवासी 14 वर्षीय किशोर गांव के ही युवक के साथ अमरपुर गया था। इस दौरान दुकान पर किशोर और युवक ने अचार चखा था। अचार में मिर्च लगी, जिस पर किशोर ने पास में ही एक बोतल में रखे अचार डालने वाले केमिकल को पानी समझकर पी लिया। थोड़ी देर बाद किशोर की हालत बिगड़ने लगी। परिजन किशोर को स्याना के एक अस्पताल में लेकर गए, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। मेरठ के अस्पताल में दो दिन भर्ती रहने के बाद भी किशोर क...