मोतिहारी, जून 19 -- सिकरहना, निज संवाददाता। करीब तीन महीने बाद बुधवार को जब पानी टंकी से ढाका में पानी सप्लाई हुआ तो सड़क पर जलजमाव हो गया। सड़क पर कई जगहों से पानी का बहाव होने लगा। पानी सप्लाई शुरू होने के बाद लिकेज पाइप से पानी फेंकने लगा। ढाका में मुख्य सड़क के बगल में सड़क चौड़ीकरण के दौरान की गयी खुदाई में जगह जगह पानी सप्लाई का पाइप कट व फुट गया। पाइप को दुरूस्त कर उसमें जीएसबी डाल रोलर चलाया गया व उपर से पेवर ब्लॉक बिछाया गया। लेकिन बुधवार को जब पानी सप्लाई शुरू किया गया तो दुरूस्त किये गये पाइप से पानी फेंकने लगा। सड़क चौड़ीकरण के दौरान कई जगह पाइप कट जाने से करीब तीन माह से ढाका के सोलह वार्डों में पानी सप्लाई बंद था। बुधवार को जब सप्लाई शुरू किया गया तो सड़क पर पानी पानी हो गया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि ...