शाहजहांपुर, दिसम्बर 22 -- तिलहर, संवाददाता। पानी सप्लाई लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों को ठीक नहीं करने पर विधायक सलोना कुशवाहा ने डीएम से शिकायत की। डीएम के निर्देश पर एडीएम प्रशासन ने मौके पर निरीक्षण किया और सड़के ठीक नहीं मिलने पर जल निगम के जूनियर इंजीनियर की फटकार लगाई। उन्होंने जांच रिपोर्ट डीएम को भेज दी। बीते कई महीनो से नगर में पानी सप्लाई लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। कार्य करने वाले ठेकेदार के द्वारा पाइपलाइन को डालकर सड़कों को पूर्ण रूप से समतल नहीं किया जा रहा है तथा कई जगह सड़कों को खुदा ही छोड़ दिया गया। इसको लेकर सभासद संदीप रस्तोगी, राखी गुप्ता, अभिषेक सिंह, अमित लोधी, पर्वेंद्र यादव, अब्दुल सादिक ने विधायक सलोना कुशवाहा से शिकायत की थी। सोमवार को एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा ने विधायक प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता रवि के...