अल्मोड़ा, जून 26 -- रानीखेत, संवाददाता। चिलियानौला नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है। पेयजल वितरण में आए दिन खामियों के चलते लोगों को पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। यहां दो-दो पेयजल योजनाएं और तीन-तीन नलकूप हैं, लेकिन विभागों की ओर से सप्लाई में घोर लापरवाही बरती जा रही है। इससे लोगों में नाराजगी है। चिलियानौला नगर पालिका बने 10 साल हो गए हैं, लेकिन यहां पानी की समस्या आज भी जस की तस बनी है। गर्मियों में यहां पानी का गंभीर संकट बढ़ जाता है, हालांकि इस बार बारिश होने से संकट गंभीर नहीं हुआ। यहां तिपौला ग्राम समूह पेयजल योजना और ताड़ीखेत पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति की जाती है। इसके अलावा तीन नलकूप भी यहां स्थापित हैं, लेकिन आज तक विभाग इन नलकूपों से पानी संचालित नहीं कर पाया है। इस कारण नलकूप सफेद...