बहराइच, अप्रैल 26 -- बाबागंज। भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप में लोगों को जनजीवन प्रभावित हो रहा है। पशु-पक्षी पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। ब्लाक नवाबगंज के बिजलीपुर, बनकुरी गांव में लगे वाटर संयंत्र विद्युत आपूर्ति न होने, तकनीकी खराबी से बंद पड़े हैं। मवेशी तालाब का गंदा पानी पी रहें हैं। सत्तार खान, मतलू आदि ने बताया कि मवेशियों की सुविधाओं के लिए एक फाउंडेशन की ओर से पानी का संयंत्र लगाया गया था। ग्राम पंचायत की ओर से देख-भाल न होने के कारण संयंत्र खराब हो गया है। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...