गुड़गांव, नवम्बर 6 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) ने नागरिकों को सुगम और त्वरित सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक बड़ी पहल की है। निगम ने जोन-3 क्षेत्र में 8 नवंबर से 30 नवंबर तक विशेष शिविर आयोजित करने का विस्तृत शेड्यूल जारी किया है। इन कैंपों का मुख्य उद्देश्य संपत्तिकर और पेयजल बिल भुगतान प्रक्रिया को आसान बनाना और नागरिकों की शिकायतों का मौके पर ही समाधान करना है। निगम ने शिविर में मौके पर ही संपत्तिकर से जुड़े डेटा में सुधार करवाना, संपत्तिकर का भुगतान करना, पानी के बिलों का भुगतान करना और पेयजल कनेक्शन और बिल संबंधी शिकायतों का त्वरित समाधान प्राप्त करना है। आवश्यक दस्तावेज नगर निगम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि शिविर में आते समय प्रक्रिया में देरी से बचने के लिए अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और मालिकान...