गिरडीह, नवम्बर 13 -- गिरिडीह। पिछले सात महीने से पानी संकट से जूझ रही शहर के 28 नंबर मोहल्ले की महिलाओं का सब्र बुधवार को जवाब दे दिया। उग्र महिलाओं ने समस्या से निजात पाने के लिए नगर निगम कार्यालय का घेराव तक किया। कहा कि कई महीनों से सप्लाई पानी नहीं मिल रहा है। लोग कुआं के सहारे किसी तरह पानी जुटाकर दिन काट रहे हैं। महिला जरीना खातुन, बसंती देवी, मंतवा मसोमात, जहुरु खातुन ने कहा कि मोहल्ले में जलापूर्ति पाइप बिछाया गया है, लेकिन उसमें पानी नहीं आता है। पहले मोहल्ला ग्राम पंचायत एवं सीसीएल के क्षेत्र में था। नगर निगम बनने पर मोहल्ला नया होकर शहर में जुड़ गया। कहा कि जलापूर्ति पाईप से पानी नहीं मिल रहा है। पहले सीसीएल से पेयजल की तकलीफ दूर होती थी। महिलाओं ने निगम के उपनगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक से मिलकर शीघ्र पानी संकट से निजात दिला...