भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के वारसलीगंज स्थित वार्ड संख्या 51 में सोमवार की सुबह गंभीर जल संकट से परेशान दर्जनों महिला-पुरुषों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने भागलपुर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे आगामी चुनाव में 'पानी नहीं तो वोट नहीं' के नारे के साथ वोट बहिष्कार करेंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे पिछले तीन वर्षों से जलापूर्ति की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन निगम प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। लोगों ने बताया कि बबरगंज की ओर से आने वाला पानी गंदा होता है, धार भी कम रहती है, और स्थिति इतनी भयावह है कि गलियों में पानी को लेकर झगड़ा और मारपीट तक की नौबत आ जाती है। वार्ड 51 की संगीता देवी, दीपक कुमार साह, रेखा देवी सहित बड़ी संख्या में पुरुष ...