बिहारशरीफ, मई 11 -- पानी संकट दूर करने के लिए बीडीओ ने जेई को दिया हफ्तेभर का समय सिलाव में नल-जल की शिकायत पर जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक सिलाव, निज संवाददाता। प्रखंड में नल-जल योजना की नाकामी और पानी की किल्लत को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रहलाद कुमार ने जनप्रतिनिधियों और पीएचईडी अधिकारियों के साथ बैठक की। जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की कि कई वार्डों में नल-जल पाइपलाइन नहीं बिछी, जहां बिछी है वहां पानी 5-10 मिनट ही मिलता है। कुएं सूख गए और चापाकल खराब पड़े हैं। बीडीओ प्रहलाद कुमार ने पीएचईडी के जूनियर इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि पानी जीवन का आधार है। एक हफ्ते में सभी शिकायतें दूर करें, वरना आपके खिलाफ विभाग को शिकायत लिखूंगा। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि सिलाव नगर पंचायत और आसपास के गांवों में पीने का पानी नहीं मिल रहा।...