धनबाद, जून 13 -- कतरास। सलानपुर बस्ती में पानी व बिजली की समस्या से परेशान लोगों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान सलानपुर कोलियरी में संचालित आरके माइंस प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि जब से यह आउटसोर्सिंग कंपनी यहां आई है तब से हमलोगों को पानी और बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। झामाडा के उपभोक्ताओं को पानी नहीं मिलता है। 24 घंटे में बिजली मात्र पांच, छह घंटे तक ही मिल पाता है। भाजपा नेता विनय पासवान ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सात दिनों के अंदर बिजली व पानी की समस्या से निजात नहीं दिलाया गया तो हमलोग आउटसोर्सिंग कंपनी कार्यालय के सामने आंदोलन करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालो में मुकेश चौहान, रंजीत चौहान, किशन बाउरी, सूरज चौहान, मंटू बाउरी, विदेशी दास आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्त...