धनबाद, फरवरी 19 -- जोगता नागरिक समिति के समर्थको ने पानी व बिजली की समस्याओं को लेकर सोमवार को मोदीडीह कोलियरी में होने वाली ट्रांसपोटिंग कार्य को वाधित किया। इसके पूर्व समिति के अध्यक्ष अनुज सिन्हा के नेतृत्व में जोगता मोड़ से जुलूश निकाली गई।बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मोदीडीह (तेतुलमुड़ी) कोल डंप पर पहुंची जहां धरना दिया गया। धरना को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष अनुज सिन्हा ने कहा कि जब तक उनलोगों की मांगों पर प्रबंधन पहल नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि प्रबंधन के मानमानी के कारण लोगवाग पानी की समस्याओं से काफी परेशान हैं। मौके पर सीआईएसएफ जवानों को तैनात कराया गया था। करीब दो घंटे के बाद मोदीडीह कोलियरी के एजेंट संजय सिंह, मैनेजर दशरथ सिंह व कार्मिक प्रबंधक मुकेश कुमार धरना स्थल पर पहुंचे। आंदोलनकारियों...