धनबाद, अगस्त 3 -- महुदा, प्रतिनिधि। पश्चिमी झरिया क्षेत्र महुदा समूह के कुछ अधिकारियों को शनिवार की सुबह मुरलीडीह 18 नंबर में ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। बताया गया कि महुदा समूह के अपर महाप्रबंधक दीपक कुमार व सुरक्षा पदाधिकारी एमएच कुरैशी शनिवार की सुबह भ्रमण कर लौट रहे थे। इस बीच मुरलीडीह 18 नंबर के समीप बीसीसीएल क्वार्टर की कुछ महिला और ग्रामीणों ने अधिकारियों के वाहन को रोक दिया। कुछ दिनों से बंद पानी व बिजली चालू करने की मांग करने लगे। वे वाहन के आगे खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे। सीआईएसएफ के अधिकारी ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं किसी स्थिति में मानने को तैयार नहीं थीं। दोनों अधिकारी स्थिति बिगड़ता देख लौट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...