पाकुड़, जून 24 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तहत मंगलवार को लिट्टीपाड़ा के बड़ा सरसा गांव में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा, डीसी मनीष कुमार, डीडीसी महेश कुमार संथालिया व वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरव चंद्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि पानी की समस्या हर गांव में देखने को मिलती है। जल संरक्षण के लिए हमें केवल सरकार पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। बल्कि आमलोगों के प्रयास से ये संभव है। आपलोग ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे। प्राकृतिक चीजों को बचाने की जिम्मेदारी हम सबों की है। वहीं डीसी ने पौधारोपण और पौधों की रक्षा पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ताल...