फतेहपुर, नवम्बर 19 -- फतेहपुर,संवाददाता। जिला अस्पताल में मरीजों को दिए जाने वाले गुणवत्ता विहीन खाने के मामले में डीएम के निर्देश पर डीडीओ, सीडीओ, सीएमओ और मेडिकल कालेज प्राचार्य ने अस्पताल पहुंच निरीक्षण किया। सीएमएस ने प्रकरण की जांच के लिये दो डाक्टरों की कमेटी गठित की है। प्रथम दृष्टया लापरवाही मिलने पर खाने की व्यवस्था की देखरेख करने वाले फार्मासिस्ट राजकरन, मैटर्न निर्मला मौर्या और खाना बनाने वाले दो कुक का वेतन अग्रिम आदेशों तक सीएमएस ने रोक दिया है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने मंगलवार के अंक में हल्दी से पीली कर मरीजों को परोसी जा रही पानी वाली दाल शीषर्क से खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद डीएम के आदेश पर मामले की जांच शुरु हुई। सीडीओ पवन कुमार मीणा, डीडीओ साधना दीक्षित, सीएमओ राजीव नयन गिरी और प्राचार्य डा. राजेश मौर्या ने टीम ...