संवाददाता, दिसम्बर 6 -- यूपी में रामपुर के मसवासी में पानी की बोतल लेने पहुंचे दो सफाई कर्मियों को किराना व्यापारी की पत्नी ने गलती से तेजाब की बोतल थमा दी। बोतल से घूंट लेते ही दोनों की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह नगर पंचायत कार्यालय में सफाई कर्मी के पद पर तैनात मानपुर उत्तरी निवासी संदीप व नगर के मोहल्ला भूबरा निवासी प्रदीप चाऊपुरा में सफाई कार्य कर रहे थे। प्यास लगने पर वे मोहल्ला चाऊपुरा स्थित हनुमान मंदिर के पास एक किराना स्टोर से पानी की बोतल लेने पहुंचे। यह भी पढ़ें- बाबा साहब की हर मूर्ति पर बाउंड्रीवाल बनेगी, छत्र लगेगा; सीएम ...